कम्बल बेचने वाली महिला ने 20 हजार ठगे,गयी जेल

बस्ती,उत्तरप्रदेश


पुलिस अधीक्षक बस्ती  आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारीशक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्री बृजेश सिंह मय टीम द्वारा दिनांक 22.06.2021 को समय 20.00 बजे प्राथमिक विद्यालय सरैया थाना कप्तानगंज के पास से अभियुक्त विजय कुमार शुक्ला उर्फ पिण्टू शुक्ला पुत्र यमुना प्रसाद शुक्ला निवासी फेन्सा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को, 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस  व 17300 रुपये के साथ गिरफ्तार कर पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि *दिनांक 16.06.2021 को समय 1:00 बजे दिन में कप्तानगंज हाईवे चौराहे के पास मेडिकल स्टोर पर बैठी महिला से कम्बल बेचने के बहाने 20000 रुपये लूट कर भाग गया था ।* जिसके सम्बंध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 119/21 धारा 392 IPC पंजीकृत हुआ था जिसमें 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी तथा बरामदगी के आधार थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 122/21 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।इस अभियान में थाना ध्यक्ष ब्रजेश दिन,यस आई यन्स अख्तर,ओर सिपाही केकामेश्वर,व विजयकुमार प्रमुख है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form