अलीगढ़ जहरीला शराब काण्ड-
आबकारी आयुक्त से लेकर सिपाही तक नप गये, लेकिन डीएम-एसएसपी-एडीएम पर सरकार मेहरबान!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। जिले में जहरीली पीने से अब तक 81लोगों की मौत हो चुकी है। अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को छह और लोगों ने शराब से दम तोड़ दिया। सीएमओ ने अब तक 25 मौतों की पुष्टि करते हुए अन्य मौतों को संदिग्ध बताया। एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत जहरीली शराब के सेवन गंभीर बनी हुई है। उधर, शासन ने शराब कांड में लापरवाही उजागर होने पर आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा कर उनके स्थान पर रिंग्जियान सेम्पल को नया अबकारी आयुक्त बनाया है। संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा व उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ मंडल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है। लेकिन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल को छूने से कतरा रहा है। जबकि अलीगढ़ के सतीश सांसद गौतम ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है।
मौत बांटने वाली फैक्ट्री पकड़ी, 203 ड्रम एथाइल एल्कोहल बरामद
शराब कांड के आरोपी 50 हजारी विपिन यादव ने पुलिस को पूछताछ में जहरीली शराब तैयार करने को मिथाइल एल्कोहल की सप्लाई के संबंध में बड़े खुलासे किए। जिसके बाद पुलिस, प्रशासन, आबकारी की संयुक्त टीमों ने तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में वरदान इंक प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। जहां से 203 ड्रम एथाइल एल्कोहल, स्प्रिट व कई हानिकारक केमिकल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री पर सेनेटाइजर निर्माण के लिए आर्येुवद विभाग से लाइसेंस है, लेकिन आबकारी विभाग से स्प्रिट रखने की परमिट व एल्कोहल रखने व बिक्री करने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक विजेन्द्र कपूर व एकाउंटेंट राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मौत की फैक्ट्री के समर्थन में आये भाजपा सांसद
तालानगरी में जिस फैक्ट्री से पुलिस ने एथाइल एल्कोहल, स्प्रिट बरामद की है। भाजपा सांसद सतीश गौतम उस फैक्ट्री व उसके मालिक के सर्मथन में आ गए हैं। सांसद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन माइंड डायवर्ट करने के लिए निर्दोष व्यापारी को फंसा रहा है। निर्दोष व्यापारी को नहीं फंसने दिया जाएगा।इस बीच प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते जहरीली शराब कांड में लिप्त लाइसेंसी शराब ठेकेदारों की 16 दुकानों को निरस्त कर दिया। जिसमें जिलेभर की देशी, विदेशी शराब व बीयर की दुकानें शामिल हैं।