सोनभद्र में बापने अपनी बेटी का 2 लाख में किया सौदा, भेद खुलने पर बाप व कथित दूल्हा गिरफ्तार !

 


सोनभद्र,उत्तरप्रदेश


सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में नाबलिग लड़की से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां दंडईत बाबा मंदिर में नाबालिग लड़की की शादी के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति ने पुलिस को दी थी।

बताया जाता है कि राजस्थान के नागौर जिले से एक युवक दलाल के माध्यम से सोनभद्र आया था। इसकी भनक बाल कल्याण समिति हो गई। समित के सदस्य तुरंत पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और शादी रचा रहे दूल्हे और नाबालिग लड़की को पकड़ लिया। पुलिस ने लड़की के पिता को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दलाल ने तय कराई थी शादी

सूचना मिलने पर जब समिति के लोग मंदिर में पहुंचे और पूछताछ की तो पता चला कि 14 वर्षीय लड़की की शादी 32 वर्षीय युवक से कराई जा रही थी। समिति ने तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शादी रचा रहे राजस्थान के नागौर जिले के निवासी मनोहर राम नाई और सोनभद्र के निवासी लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

पिता ने 2 लाख में तय किया था नाबालिग बेटी का सौदा

राजस्थान के नागौर निवासी मनोहर की शादी 32 साल की उम्र में भी नहीं हो पा रही थी। वह शादी के लिए लड़की की तलाश में था। बहरहाल, इसी खोज में उसकी मुलाकात एक दलाल से हुई जिसने सोनभद्र में लड़की होने की बात बताई। इसके एवज में उससे रुपए भी मांगे। बताया जा रहा है कि पिता ने नाबालिग बेटी का सौदा 2 लाख में तय किया था। शुक्रवार को शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले पुलिस पहुंच गयी।

शादी में शामिल लोगों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र ने इसे मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना बताया। कहा- लड़की की मां सौतेली हैं। पिता सोनभद्र में ही होमगार्ड के पद पर तैनात है। लड़की के पिता और शादी रचा रहे दूल्हे को शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं, किशोरी की शादी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी विधिक का प्रयास किया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form