हाई कोर्ट के वकील की वकील पत्नी का अपहरण,1 करोड़ फिरौती मांगी, अभियुक्त गिरफ्तार

 


लखनऊ. 


सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले हाईकोर्ट के वकील अनुराग शुक्ल की पत्नी के अपहरणकर्ताओं के मददगार संतोष चौबे को मंगलवार देर रात ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वकील की पत्नी को भी सकुशल बरामद कर लिया . एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. दो दिन बाद अपहरणकर्ताओं और वकील के बीच 25 लाख रुपये में बात तय हुई थी. 

वकील की जानकारी देने पर एसटीएफ और कमिश्नरेट पुलिस ने सर्विलांस की मदद से संतोष चौबे को गिरफ्तार किया है. रविवार को पांच लोगों ने एक पुरानी कार से वकील की पत्नी का अपहरण कर संतोष के मोहनलालगंज के हरवंशगढ़ी स्थित घर में बंधक बनाकर रखा था. वकील अनुराग शुक्ला ने छह जून को एफआईआर दर्ज कराने के दौरान बताया था कि शाम करीब साढ़े सात बजे उनकी पत्नी को घर के बाहर टहलने के दौरान अगवा कर लिया गया था


पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 3 महीने पहले की थी डकैती

पीड़िता भी वकील है. उन्होंने पुलिस अफसरों को बताया कि इसमें कुल 10 लोग शामिल है. अपहरण करने वाले पांच लोग और जहां ले जाया गया था वहां भी और पांच लोग थे. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अन्य आरोपियों के बारे में पता लग गया है.

कैश लोडिंग कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ATM से निकाले 11 लाख, आरोपी समेत 3 अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक संतोष का सिर्फ घर इस्तेमाल कर उसे पीड़िता की निगरानी करने के लिए कहा गया था.  एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि संतोष सब इंस्पेक्टर के पेपर की तैयारी कर रहा था.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form