भाजपा जिलाध्यक्ष महेश ने किया पोस्ट कोविड-19 डेस्क का उद्घाटन कोरोना मरीज रह चुके लोगांे की समस्याओं का निराकरण करेंगे चिकित्सक सेवा ही संगठन की कड़ी में भाजपा नेता करेंगे सहयोग

 


बस्ती,उत्तरप्रदेश
 भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ‘सेवा ही संगठन’  कार्यक्रम के तहत बुधवार को  जनपद के विभिन्न अस्पतालों में पार्टी जिला   अध्यक्ष  महेश शुक्ला जी के नेतृत्व में पोस्ट कोविड-19 डेस्क का उद्घाटन किया गया।  इसमें कार्यक्रम के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव गोला, सहसंयोजक  कुंवर आनन्द सिंह आदि शामिल रहे।
  डा. एमके सिन्हा के क्लीनिक पर पोस्ट कोविड-19 का उद्घाटन हुआ। यहां डॉक्टर एमके सिन्हा ऐसे मरीजों को जो कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं उनके मन में जो भी आशंका है एवं समाज में फैली भ्रांतियों के बारे में निशुल्क परामर्श देंगे।  इसी प्रकार गोटवा बाजार के डॉक्टर मनोज मिश्र की क्लीनिक पर भी पोस्ट कोविड-19 डेस्क का उद्घाटन किया गया । नगर बाजार स्थित डेंटल हॉस्पिटल शांति मेमोरियल हॉस्पिटल पर पोस्ट को कोविड-19 का उद्घाटन करते हुए डॉ यादव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे  कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि  इससे मरीजों में आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और किसी भी समस्या के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध है ।


भाजपा जिला अध्यक्ष  महेश शुक्ला जी ने बताया कि  पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश के सभी  जिलों में पोस्ट कोविड-19 खोले जा रहे हैं जिसमें डॉक्टर वहां आने वाले मरीजों जो कोरोना से कभी पीड़ित रह चुके हैं उनके मन में किसी भी प्रकार की समस्या या लक्षण पर वह डॉक्टर से निशुल्क सम्पर्क करेंगे और डॉक्टर द्वारा उनको उचित परामर्श दिया जाएगा। उन्होने लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम  संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि  मण्डल स्तर पर जो भी हॉस्पिटल या डॉक्टर उपलब्ध हैं उनसे पार्टी के कार्यकर्ता संपर्क करके इस कार्यक्रम के विस्तार पर चर्चा करेंगे।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री रामचरण चौधरी, दुष्यंत विक्रम सिंह, भाजपा युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विद्यामणि सिंह, राजकुमार शुक्ला, आई टी सेल के विमल पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र चौधरी आदि ने योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form