"18 गौ वंशीय पशु व अवैध तमंचे के साथ गौ तस्कर गिरफ्तार"

 




मिल्कीपुर, अयोध्या। 

इनायतनगर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ से वध के लिए डीसीएम से ले जाये जा रहे 18 गौवंशीय पशुओं को पुलिस टीम ने पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तमंचा व दो जीवित कारतूस भी बरामद हुआ है। 
   बताया गया कि इनायतनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र की देखभाल, जरायम की रोकथाम के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इनायतनगर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहन सं. यूपी17एटी 8704 डीसीएम को सेवरा मोड़ पर रोककर चेक किया गया तो उक्त डीसीएम में 18 गौ वंशीय जानवर क्रूरता पूर्वक बांधे पाये गये थे। वाहन पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। जिससे पूछताछ व जामातलाशी के दौरान पता चला कि वह अनीश कुरैशी पुत्र तौफिक कुरैशी निवासी ग्राम सम्बल एड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त डीसीएम को एमवी एक्ट में सीज किया गया है और गिरफ्तार किए गए अनीश कुरैशी को गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना इनायतनगर के उपनिरीक्षक शैलेश कुमार त्रिवेदी, दरोगा अक्षय कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह, कांस्टेबल रवि  यादव, जय सिंह रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form