बस्ती
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार आज जिला अस्पताल में विशेष अभिभावक बूथ का जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस बूथ पर 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावक टीका लगवायेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि पूरे जिले में बीआरसी के माध्यम से ऐसे अभिभावको की सूची तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन, सीएमएस डाॅ0 आलोक कुमार, आईएमए अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 एके कुशवाहाॅ, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्लूएचओ के डाॅ0 स्नेहल, यूएनडीपी के हरेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।