कानपुर./लखनऊ
अपराधी कितना बजी बचना चाहे कुछ न कुछ अपराध छोड़ ही जाता है.एक फर्जी पुलिस वाला बन साधारण लोगो पर रोबग़ालिब करनेवाला अंततः कानपुर पुलिस के टकरा ही गया फिर जो होना था वही हुआ.ग्रामीणों ने 112 नम्बर डायल कर उसे गिरफ्तार करवाया.
कानपुर के ककवन क्षेत्र के सकरवां गांव में शुक्रवार रात गांव वालों की सूचना पर एक फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ में आया. गावं वालों की सूचना पर हुंचे पीआरवी ने वर्दी धारी नकली पुलिसकर्मी को पकड़ लिया. गांव वालों का कहना है कि वह यहां आकर लोगों पर रौब जमा रहा था. इस पर ग्रामीणों को उस पर शंका हुई. शक होने पर गांव के लोगों ने 112 नंबर डायल कर मामले की सूचना दे दी.
गांव वालों ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शुक्रवार देर रात स्कटी पर सवार होकर एक युवक आया. वह आते ही गांव के लोगों पर रौब झाड़ने लगा. उसके व्यवहार को देखकर गांव वालों को उस पर शक हुआ
ग्रामीणों ने शंका होने पर डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना देने के थोड़ी देर बाद ही मौके पर पीआरवी पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जब वर्दीधारी युवक से पूछताछ की तो वह घबराने लगा. पुलिस से डरकर उसने सारी सच्चाई बता दी.
युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक स्कूटी, दो आधार कार्ड और आठ सौ रुपये मिले. पुलिस उसे अपने साथ ककवन थाने लेकर आई. इस मामले में ककवन एसओ अनिल मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित में पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद उसके ऊपर केस दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी. उधर गांव में नकली पुलिस वाले के पकड़े जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. लोग अपने-अपने हिसाब से उसक मकसद को लेकर अंदाजा लगाते रहें.