अब संक्रमितों हेतु 11 एम्बुलेंस ही चलेंगी

 


बस्ती ,उत्तरप्रदेश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के आवागमन के लिए नौ 108 एंबुलेंस तथा एक एएलएस कुल 10 गाड़ियां निर्धारित की गई हैं। उक्त जानकारी सीएमओ डॉ0 अनूप श्रीवास्तव ने दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक को भेजी गई सूचना में उन्होंने बताया है कि पूर्व में 75 प्रतिशत एंबुलेंस का उपयोग कोविड-19 के लिए किया जा रहा था। इस प्रकार कुल 34 में से 26 गाड़ियां कोविड-19 मे लगाई गई थी। वर्तमान निर्देश के अनुसार कोविड-19 के संक्र

मण की कमी को देखते हुए मात्र 25 प्रतिशत एंबुलेंस का उपयोग किया जाना है। इस निर्देश के अनुपालन में नौ 108 एंबुलेंस तथा एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली कुल 10 एंबुलेंस का प्रयोग किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल तथा ओपेक कैली अस्पताल में तीन एंबुलेंस रहेगी, जो नगरीय क्षेत्र, जिला अस्पताल बस्ती तथा साऊघाट क्षेत्र में उपयोग में लाई जाएगी। 
सीएचसी मुंडेरवा की एंबुलेंस द्वारा बनकटी एवं कुदरहा, सीएचसी हर्रैया की एंबुलेंस द्वारा हर्रैया एवं विक्रमजोत, सीएचसी बहादुरपुर की एंबुलेंस द्वारा मरवटिया एवं बहादुरपुर, सीएचसी दुबौलिया की एंबुलेंस द्वारा दुबौलिया एवं परसरामपुर, सीएचसी कप्तानगंज की एंबुलेंस द्वारा कप्तानगंज एवं गौर तथा सीएचसी रुधौली की एंबुलेंस द्वारा रुधौली, सल्टौआ एवं भानपुर ब्लॉक को कवर किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form