, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आज नवनिर्मित 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया का निरीक्षण किया। उन्होने वहां पर 15 जून तक अस्पताल को संचालित करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होने ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होने बिजली विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने ऑक्सीजन पाइप लाइन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा सभी कार्य अगले 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, एसडीएम सुखवीर सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।