"दादी की तेरहवीं में चंडीगढ़ से शामिल आई नाबालिग बालिका के साथ युवक ने की छेड़खानी"
* शिकायत पर हुई मारपीट, बालिका का हाथ टूटा।
इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में अपनी दादी की तेरहवीं में चंडीगढ़ से आई हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी की है। जिसकी शिकायत परिजनों ने जब युवक के घरवालों से की तो मनबढ़ युवक व उसके परिवार वाले लड़की के घरवालों पर चढ़ गए और बालिका के घर जाकर जमकर मारपीट की। मारपीट में पीड़ित बालिका के साथ दो अन्य लड़कियां व एक युवक जख्मी हो गया है। एक बालिका का हाथ भी टूट गया है। इनायत नगर पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बताया गया कि शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बारिश खत्म होने पर तीन बालिकाएं खेतों में नित्य क्रिया के लिए गई थींं। जहां पर पहले से घात लगाए बैठे ग्राम नियामतपुर मजरे चौधरीपुर के एक युवक विकास यादव ने चंडीगढ़ से आई कक्षा 10 की छात्रा को बदनियती से पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
उसके हल्ला गुहार करने पर दो लड़कियां जो खेत के अंदर नित्यक्रिया कर रही थींं, वह भी बाहर निकल आईं और किसी तरह से मनचले से अपना पीछा छुड़ा भाग कर अपने घर पहुंची तथा इस वाकये की शिकायत अपने घरवालों से किया। बताया गया कि परिजनों ने इस बात की शिकायत मनचले युवक के घरवालों से की। लेकिन यह बात युवक के घरवालों को काफी बुरी लगी और उन लोगों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंच कर जमकर मारपीट की। जिसमें एक लड़की का हाथ टूट गया है तथा दो अन्य लड़कियां व एक युवक जख्मी हो गया है। भुक्तभोगी के घर वालों ने इस घटना की तहरीर इनायतनगर पुलिस को दिया है। पुलिस छेड़खानी व मारपीट के आरोप में नियामतपुर मजरे चौधरी पुर निवासी विकास यादव, धर्मवीर, कर्मजीत, अंकित व राम अचल के नाम एफआईआर दर्ज किया गया है।इनायतनगर इंंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।