आई आई टी कानपुर के सहायक कुसचिव ने बेटे के कोरोना से परेशान होने के अवसाद से किया आत्महत्या.

 कानपुर


कानपुर आई आई टी के कुल  सहायक सचिवसुरजीत दास ने अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या कर लिया.बताते है अपने बेटे को कोरोना हो जाने से दास काफी परेशान व अवसादग्रस्त होगये थे.पुलिस के अनुसार उन्होंने फाँसी लगा कर आत्महत्या करलिया.बताते है सुरजीत लम्बे समय से अवसाद ग्रस्त थे और 10 वर्षो से दवा भी ले रहे थे.परन्तु 

 बेटे को कोरोना संक्रमण ने उन्हें और तोड़ दिया. उनका 18 वर्षीय बेटा कोरोनाग्रस्त होगया था ,एक तो लम्बा अवसाद और दूसरे पुत्र पर कोरोना इफेक्ट ने 40 वर्षीय सहायक कुल सचिव की जान लेली .

आज कोविड 19 का सबकी सासों पर पहरा है जो तनिक भी अवसाद ग्रस्त हुआ उसके लिए समस्या बढ़ जा रही है.इसलिए  डॉक्टरों  के बताए निर्देश का पालन,नियमन और सयम ही इस विभिषिका से बचा सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form