प्रयागराज
सरकारी महकमे में अजब-गजब कारनामे होते रहते हैं , आज करो ना काल में भी चारों ओर वैक्सीनेशन के लिए मारामारी हो रही है ,सब लोग सारा समय निकाल कर के अपना वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं ,ऐसी स्थिति में एक अति संवेदनशील और घोर लापरवाही का मामला सामने आया है .
प्रयागराज में एक अस्पताल में कोविड-19 लगाने के लिए दंपत्ति पहुंचे वहां वैक्सीनेशन की कमी बताकर उन्हें वापस कर दिया गया ,जब वह घर आए तो उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया पति पत्नी को वैक्सीन लग चुकी है और दोनों का प्रमाण पत्र जारी होने का मामला प्रकाश में आया .एक रिपोर्ट के अनुसार दंपत्ति को वेक्सीन के लिए 8 मई का स्लाट मिला था, लेकिन उन्हें उस दिन बैकसींन नहीं लगाई गई .उनके घर पहुंचते ही मोबाइल पर अस्पताल से वेक्सीन लगने का मैसेज ,आया औऱ सर्टिफिकेट भी भेज दिया गया .
चिकित्सा जगत की लापरवाही और इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सुधारने वाली नहीं है और इसी तरह से समाज में अनेक पर खड़े होते रहेंगे .