कलेक्टर बस्ती में कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की प्रगति पर असंतोष व्यक्त कर और सक्रिय करनेका दिया निर्देश

 


बस्ती 12 

, पिछले 14 दिनों में 1003 कोरोना नये केसेज के सापेक्ष 10219 कान्टैक्ट टेªस किए गये, जो कि मात्र 10.2 प्रतिशत है। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया है। विकास भवन परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एक पाजिटिव केस पर उसके सम्पर्क में आये कम से कम 25 लोगों की पहचान पर उनका सैम्पल लिया जाना है। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कान्टैक्ट टेªसिंग बढाने का निर्देश दिया है।
बैठक में सल्टौआ तथा कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित नही हुए। उन्होने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी को प्रत्येक दिन बैठक में भाग लेना है अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेंगी। समीक्षा में उन्होने पाया कि बस्ती अरबन में कुल पाजिटिव केस 91 के सापेक्ष 3202 कुल 35.2 प्रतिशत कान्टैक्ट टेªसिंग की गयी है। इसके अलावा कुदरहाॅ में 16 के सापेक्ष 318 (19.9 प्रतिशत), रामनगर में 37 के सापेक्ष 600 (16.2 प्रतिशत), बहादुरपुर में 38 के सापेक्ष 592 (15.6 प्रतिशत) तथा विक्रमजोत में 41 के सापेक्ष 510 (12.4 प्रतिशत) कान्टैक्ट टेªसिंग की गयी है। जिला प्रबन्धक सुधीर यादव ने बताया कि 1003 नये केस के सापेक्ष 10219 व्यक्तियों का शतप्रतिशत कोरोना टेस्ट करा लिया गया है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कोविड सम्वेदीकरण 05 दिवसीय अभियान में कुल 388491 घरों के सापेक्ष टीम द्वारा 364329 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होने शेष घरों का सर्वे पूरा करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। सर्वे के दौरान बुखार के 2220, सर्दी, जुखाम, खासी के 1710, सास लेने में परेशानी के 35, बुखार के साथ दस्त 63 तथा बुखार के साथ स्वाद या गन्ध का पता न चलने के 56 केस मिले। कुल 3937 मेडिसिन किट रोगियों को उपलब्ध कराया गया। 1305 लोगों की कोरोना की जाॅच करायी गयी, जिसमें 73 कोरोना पाजिटिव पाये गये।


कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छूटे हुए फ्रन्ट लाइन वर्कर फार्म भर कर अपने कार्यालयाध्यक्ष से अग्रसारित करायेंगे ताकि उनका टीकाकरण कराया जा सके। उन्होने कहा कि शासनादेश के निर्देशानुसार आनलाइन रजिस्टेªशन कराने पर ही टीका लगाया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिया कि 5315 सेकेण्ड डोज टीकाकरण के लिए छूटे व्यक्तियों से फोन पर वार्ता कर उनका टीकाकरण कराये।
जिलाधिकारी ने होमआइसोलेशन में रह रहे मरीजो से वार्ता करने, उनकी समस्याओं का निराकरण करने से संबंधित पूछ-ताछ किया। उन्होने निर्देश दिया कि कोविड कमाण्ड एंव कट्रोल सेण्टर में कर्मचारियों एंव मोबाइल की संख्या बढायी जाय। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सभी मरीजो से दिन में दो बार वार्ता किया जाना है। उन्होने निर्देश दिया कि कमाण्ड सेण्टर में प्रत्येक पाली में ड्यिूटी के लिए तैनात किए गये कर्मचारी की उपस्थिति लेकर नोडल अधिकारी अवगत करायेंगे। अनुपस्थित पाये जाने वाले या समय से ड्यिूटी पर न आने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
           उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया है कि प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर एन्टीजन किट, पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर, दवाए आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये। कोविड एल-2 तथा एल-1 हास्पिटल में रिक्त बेड की रिपोर्ट सुबह-शाम उपलब्ध करायी जाय।
         बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एडीएम अभय कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह तथा आनंद श्रीनेत, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ0 आलोक कुमार, डॉ0 सीके वर्मा, डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 एके कुशवाहा, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, यूनिसेफ से आलोक राय, जगदीश शुक्ला, रमन मिश्र, पूजा पाल, इंद्रपाल सिंह, सुधीर यादव, उमेश, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form