समाजवादी सरकार के पूर्व मंत्री अरुण दूबे ने कोरोना पीड़ित पत्रकार की मदद किया। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार विश्व प्रकाश उर्फ दीपक श्रीवास्तव विगत महीनों से कोरोनावायरस जैसी महामारी बीमारी से लड़ रहे थे जिसकी सूचना सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने पूर्व मंत्री अरुण दूबे को दिया । पूर्व मंत्री ने इस बात गम्भीरता से लेतें हुए तत्काल सपा नेता अपने चाचा प्रेम दूबे से पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद पत्रकार को उनके घर जाकर दिया । पूर्व मंत्री अरुण दूबे ने कहा जिस तरह चैथे स्तंभ ने इस भयानक कोरोनावायरस् की बीमारी मे अपने जान की बाजी लगाकर लोगों तक खबर पहुचाने और लोगों को जागरूक करने का काम किया है वहबहुत ही सराहनीय है ।
उसी वजह से पत्रकार विश्वप्रकाश भी कोरोनावायरस् जैसी गम्भीर बिमारी के चपेट में आजाने से काफी परेशानियों का सामना करना पडा है । पूर्व विधायक बाबा दूबे विगत के वर्षों मे जौनपुर समेत अन्य जिले मे 5 जवान शहीद हुए थे पांचों शहीद परिवार के घर जाकर अपने निजी व्यवस्था से पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद करने वाले पहले व्यक्ति थे । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, दीपूभाई,दीपक सिंह, अनुपम,भोले राहुल, आदि लोग उपस्थित रहे।