बस्ती,आयोध्या
सनातन परंपरा में भी किसी भी कार्य को करने से पहले विघ्नहर्ता गणेश का स्मरण और उनकी प्रतिमा को स्थापित करने का विधान है .उसी परंपरा के तहत श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से अयोध्या में राम मंदिर परिसर में ही भव्य श्री गणेश जी का भी मंदिर बनाया जा रहा है.
मान्यता है कि गणेश विघ्नहर्ता है और कोरोना काल मे महामारी मुक्ति गणेश की आराधना करने से हर समाज को राहत होगी. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भगवान गणेश विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापन के लिए भूमि पूजन किया.
बताते हैं कि अयोध्या में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के परिसर में किया जाएगा और वह भी भव्य होगा.