सेवा भारती की राम रसोई जरूरत मन्दो तक पहुँच रही !

 

बस्ती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती का नित्य की भांति जरूरतमंदों के बीच में सेवा कार्य निरंतर जारी है ।  सेनीटाइज का काम निरंतर चल रहा है। आज रोडवेज ,जिला चिकित्सालय, पचपेड़वा रोड जिस पर कूड़ा बीनने वाले परिवारों के बीच में भोजन पैकेट का वितरण किया गया । इसी तरह नरहरिया वार्ड रेलवे स्टेशन व अन्य सड़क के किनारे पात्रों के बीच में भी वितरण हुआ । संघ के कार्यकर्ता राम रसोई रामबाग बस्ती में तैयार भोजन और जलपान लेकर प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच में पहुंच रहे हैं।
 प्रत्येक ब्लॉक में दो कार्यकर्ताओं के हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से समाज के एक बड़े वर्ग को इस आपदा के समय में सहयोग पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक ब्लॉक में कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप बना है ।जो पीड़ित लोगों की सेवा में लगा हुआ है । जिले में चिकित्सक बंधुओं का नंबर भी उपलब्ध कराया गया है ।जो फोन पर लोगों को चिकित्सकीय सहायता कर रहे हैं । 
नर सेवा नारायण सेवा की भावना कार्यकर्ताओं के मन में सदा बना रहता है । संघ हर आपदा विपदा में सहयोगार्थ समाज के प्रथम पंक्ति में खड़ा रहता है । जब तक सेवा की आवश्यकता रहेगी ,तब तक राम रसोई रामबाग के द्वारा सेवा कार्य जारी रहेगा  । मंगलवार को इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से लालजीभाई विभाग प्रचारक ,हरीश त्रिपाठी ,तारक नाथ सभासद, अनुराग  ,राजकुमार  ,सचिन सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,सुधांशु त्रिपाठी, विशाल जी ,जितेंद्र यादव ,श्री राम , अखिलेश  ,रामाश्रय  ,धर्मराज,ओमप्रकाश उपाध्याय का विशेष सहयोग व समय प्राप्त हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form