ठेले पर लेकर पहुचा दामाद का ससुर का शव,किया अंतिम संस्कार

 गोरखपुर


मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गोरखपुर में आई है . एक व्यक्ति अपने 100 वर्षीय ससुर के मौत के बाद शव लेकर के श्मशान घाट पहुंचा , उसने कहा कि मेरे लाख प्रयास के बावजूद एंबुलेंस वालो ने मुझे कोई सुविधा नहीं दी . गत दिनों बड़हलगंज निवासी एक व्यक्ति की दवा के दौरान कोविड-19 हो गई थी .अपने 100 वर्षीय ससुर को लेकर राजघाट श्मशान  घाट जाना चाहता था .परंतु कोई ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ .

दामाद ने बताया कि उसके ससुर का कोविड-19 टेस्ट भी नहीं हुआ था और मृत्यु की सूचना पर डर से कोई और थी या कंधा देने भी नहीं आया .दामाद ने अपने ससुर का अंतिम संस्कार किया .इतना सरकारी जागरूकता के बाद हुई तमाम तरह के लोग अभी भी अफवाहों पर विश्वास करके जन सहयोग से कतरा रहे हैं .

बताते हैं कि व्यक्ति मऊ का निवासी था और बड़हलगंज के पास अपनी बिटिया के यहां रह रहा था .बीमारी की हालत में गोरखपुर लाया गया था ,जहाँ कोविड टेस्ट के पहले ही उसकी इह लीला समाप्त होगयी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form