जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से राज्य सरकार द्वारा जारी लाकडाउन व कोविड-19 नियमों के पालन के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया बाईपास के निकट स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर का भ्रमण / निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सब्जी के मूल्यों की दुकानदारों व ग्राहकों से जानकारी ली गई व मंडी अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि निर्धारित दर पर ही सब्जियों की बिक्री की जाय । मंडी में फुटकर सब्जी विक्रेताओं व क्रेताओं को मंडी ना आने की अपील की गई ।
मंडी अध्यक्ष व आढ़तियों को संक्रमण से बचने के लिये नियमित अंतराल पर मंडी का सैनिटाइजेशन कराने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क धारण करने तथा सभी को कोविड नियमों का अनुपालन सुनिष्चित करने हेतु हिदायत दी गई ।