मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक पर कारवाई सम्भव!


प्रयागराज,उत्तरप्रदेश


मुख्यमंत्री पद पर योगी की जगह अरविंद शर्मा को बेहतर विकल्प बताकर पूर्व विधायक ने मचा दी खलबलीबृजेश सौरभ ने फेसबुक पर किया पोस्ट, भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी, संगठन स्तर पर होगा निर्णय


भाजपा नेता व पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि उनकी भाजपा पार्टी में बड़े फ़ेरबदल की चर्चा जोरों पर है। सेवानिवृत्ति लेने वाले गुजरात कै़डर के आइएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को डिप्टी सीएम बनाने की भी चर्चा आम है.


 प्रतापगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने फेसबुक पर प्रदेश के मुखिया योगी के स्थान पर पूर्व आइएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को बेहतर विकल्प का पोस्ट डालकर खलबली मचा दी है। इसे लेकर पार्टी स्तर पर अंदर ही अंदर पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।


मंगलवार को फेसबुक पर की थी पूर्व विधायक ने पोस्ट


भाजपा नेता व पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट जारी किया। उसमें उनकी तरफ से लिखा गया कि उनकी भाजपा पार्टी में बड़े फ़ेरबदल की चर्चा जोरों पर है। हाल ही में स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेने वाले गुजरात कै़डर के आइएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को डिप्टी सीएम बनाने की भी चर्चा आम है। शर्मा जी के बारे में सुना है कि वह प्रशासनिक नौकरी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बेहद करीब थे । गुजरात और देश से जुड़े कई बड़े मामलों में उनसे राय भी ली जाती रही है। अगर अरविंद शर्मा जैसे ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी और सहज सरल स्वभाव के व्यक्ति के हाथ सूबे की कमान सौंप दी जाए तो हमें लगता है कि इस उत्तर प्रदेश के भी दिन पुनः अच्छे हो जांएगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा है कि हम प्रदेशवासी अनुरोध करते हैं कि पूर्व आइएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को प्रदेश की बागडोर सौंप कर (मुख्यमंत्री बना कर) प्रदेश के जनमानस का खोया हुआ भरोसा पुनः हासिल किया जा सकता है।

भाजपा नेता हुए पोस्ट देख स्तब्ध

इस पोस्ट के जारी होते ही भाजपा में खलबली मच गई और विरोधी दलों के हाथों एक नया विषय हाथ लग गया। इस बारे में पार्टी जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा कहते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने पूर्व विधायक की पोस्ट को नहीं पढ़ा है। हालांकि यह उनका व्यक्तिगत विचार है। हमारे यहां पार्टी स्तर पर कोर कमेटी गठित है, वही निर्णय लेती है। ऐसे में पूर्व विधायक की टिप्पणी को लेकर पार्टी स्तर पर विचार किया जाएगा।  इस मामले में पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने दैनिक जागरण से कहा कि उन्होंने प्रदेश के हालात को देखते हुए जनहित में फेसबुक पर यह पोस्ट किया है। मन की बात कहना कोई गुनाह नहीं है। अगर यह गुनाह है तो उन्हें स्वीकार्य है।






Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form