भाजपा विधायक ने कंगना को कहा मूर्ख औरत कंगना कभी महाराष्ट्र को कश्मीर बताती है तो कभी बंगाल को-राधामोहन दास अग्रवाल



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की प्रचंड बहुमत से जीत पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भाजपा के समर्थन में ट्वीट किया। इस ट्वीट में वह यहां तक लिख गईं कि बंगाल में दूसरा कश्‍मीर तैयार हो रहा है। कंगना के इस ट्वीट पर सबसे कड़ा विरोध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर से हुआ है।जहां भाजपा के विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कंगना के इस ट्वीट पर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने कंगना को मूर्ख औरत तक कह डाला। 



दो मई को हुई मतगणना में बंगाल में टीएमसी को मिली जीत के बाद कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इनके जरिए कंगना ने बंगाल में भाजपा की हार पर अपना गुस्‍सा जाहिर किया। कंगना ने यहां तक लिखा कि आने वाले दिनों में बंगाल में जो खूनी खेल होगा उस पर आंखे बंद करना मुश्किल हो जाएगा। अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं। हार के खौफनाक डर के बाद मिली यह नई शक्ति उन्‍हें और ज्‍यादा खून का प्‍यासा बना देगी। यह बहुत ही दिल दुखाने वाला है। कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्‍होंने लिखा, 'बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं... जिस तरह की प्रवृत्ति दिख रही है उससे साफ पता चलता है कि वहां हिंदू अधिक संख्या में नहीं हैं। आंकड़ों के अनुसार बंगाली मुसलमान पूरे भारत में सबसे गरीब और सबसे वंचित हैं। अच्छा है... दूसरा कश्मीर तैयार हो रहा है...।'


 

कंगना के इस ट्वीट पर गोरखपुर के भाजपा विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्‍होंने ट्वीट पर प्रतिक्रिया में ट्वीट करते हुए अपनी टिप्‍पणी में लिखा-'बहुत ही शर्मनाक कॉमेंट दिया है। इस मूर्ख औरत को इतनी बेहूदी बातें कहने के लिए चुनाव आयोग को इसके विरुद्ध कार्रवाई, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बीजेपी विधायक हूं और जानता हूं कि पीएम, अमित शाह, जेपी नड्डा ने बहुत ही बड़प्पन के साथ ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी।'


विधायक ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर हर नेता ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। कंगना भाजपा की कथित समर्थक बनकर जो कुछ कह या लिख रही हैं वो पार्टी को भी कतई स्‍वीकार्य नहीं हो सकता। ऐसी बातें कहकर सुर्खियों में बने रहने की उनकी आदत हो गई है। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि हम हार गए हैं तो बंगाल कश्मीर में बदल गया है। कंगना कभी महाराष्ट्र को कश्मीर बताती हैं तो कभी बंगाल को। यह बिल्‍कुल गलत बात है। हमारी लड़ाई टीएमसी और ममता बनर्जी से है। हम हम मजबूती से लड़े। अब चुनाव खत्‍म हो गया। सबको बंगाल के लिए काम करना है। 




चुनाव आयोग संज्ञान ले

भाजपा विधायक ने कंगना की बातों पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि कंगना जीत-हार को मजहबी रंग दे रही हैं। बंगाल में 27 प्रतिशत ही मुसलमान हैं।क्‍या वहां सभी मुसलमानों उन्हें वोट दिया? फिर बाकी वोट ममता को कहां से मिला। कंगना की बातें किसी भी कीमत पर स्‍वीकार नहीं की जा सकती हैं। वह अपनी राजनीति कर रही हैं लेकिन उन्‍हें लोकतंत्र की मर्यादा का ख्‍याल रखना चाहिए।  




ट्विटर द्वारा कंगना के ट्वीटर अकाउंट बंद करने के बाद राधामोहन दास अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि "ट्विटर इंडिया ने इसका अकाउंट स्थगित करके बहुत अच्छा किया। इसने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को 2002 का रूप दिखाने के लिये प्रेरित कर रही है। जबकि नरेंद्र मोदी और अमितशाह 2002 में दंगा रोकने की पूरी कोशिश की। मूर्ख चूंकि पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी अधिकृत रूप से जीत गयी तो पूरे बंगाल को कश्मीर कह रही है"।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form