सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में पूर्व आई एस पर यफ आई आर

 वाराणसी,


रिटायर्ड आई ए यस सूर्य प्रताप सिंह के खुलाफ़ अफवाह फैलाने के अपराध में वाराणसी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.वस्तुतः सिंह नर अपने ट्यूटर हैण्डिल से एक पोस्ट की थी कि कोरोना से मरे लोगो लाश नाले में सड़ रही है.पुलिस ने इस खबर को झूठा मानकर और वह खबर झूठी होने के कारण सूर्य प्रकाश सिह को  सोशल मीडिया में अफवाह का दोषी माना गया है।

उन्होंने जो पोस्ट की है वह 2020 का है कोरोना से उसका कुछ भी लेना देना नही है।अस्तु सिह पर अफवाह फैलाने व महामारी अधिनियम में यफ आई आर दर्ज की गई है.यह अफवाह फैलाने वालोंके लिए सबक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form