"समाजसेवी ने दिखाई दरियादिली एंबुलेंस के ना पहुंचने पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल" * इनायतनगर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन घायल।

 

"समाजसेवी ने दिखाई दरियादिली एंबुलेंस के ना पहुंचने पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल"

* इनायतनगर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन घायल।

मिल्कीपुर, अयोध्या।
     थाना इनायतनगर के सिद्धनाथ मंदिर के पास पहुंचते ही एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर अपनी मोटरसाइकिल से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गयाः।बताया गया कि कोतवाली रुदौली क्षेत्र में स्थित अमराई गांव निवासी सोनू सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह उम्र करीब 23 वर्ष अपनी ससुराल रनापुर के लिए घर से निकला था। थाना इनायत नगर की बाजार सिद्धनाथ मंदिर के पास पहुंचते ही एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर अपनी मोटरसाइकिल से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों के अनुसार आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा  कोई मदद  करने नहीं पहुंचा दुर्घटना की सूचना पाते ही समाजसेवी प्रदीप यादव अपनी गाड़ी से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई ।
 वहीं दूसरी घटना थाना इनायत नगर क्षेत्र के ही फैजाबाद रायबरेली हाईवे के 16 मील गहनागन के पास हुआ । 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम सभा अलीपुर खजुरी के रहने वाले तीन युवक एक ही बाइक पर बैठकर उछाहपाली में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार मैं शरीक होने जा रहे थे कि गहनागन के पास विपरीत दिशा से आ रही हरियाणा नंबर की एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे तीनों बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों में गुलजार पुत्र मोहम्मद अनीस  उम्र करीब 22 वर्ष ,फिरदौस पुत्र स्वर्गीय मुस्तफा उम्र करीब 22 वर्ष, मोहित पुत्र  मोहम्मद ताहिर उम्र करीब 20 वर्ष, घटना की सूचना मिलते ही इनायत नगर पुलिस व  समाज सेवी  प्रदीप यादव पहुंच गए प्रदीप यादव ने तुरंत घायलों कोअपनी गाड़ी से फैजाबाद स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां तीनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है । मौके पर मौजूद अलीपुर खजुरी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान मोहम्मद शमीम ने बताया कि युवकों  के हाथ और पैर में कई फ्रैक्चर हुए हैं और सिर में भी गंभीर चोट लगी हुई है। कोतवाली इनायत नगर के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि की है और और बताया कि अभी किसी पक्ष से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form