"अवैध गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार"

 

"अवैध गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार"



मिल्कीपुर, अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों के कब्जे से अवैध गांजा बरामद कर लिया है प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने पकड़े गए दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है। 
सोमवार को इनायत नगर थाने के उपनिरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति मय हमराही सिपाहियों राघवेन्द्र कुमार एवं सुशील के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहुलारा तिराहा से आगे ग्राम ईटगाँव मोड़ के पास दो संदिग्ध युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों युवकों ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम मनीष कुमार पुत्र राम हरख कोरी निवासी धौराहरा पूरे शुकुल एवं लवकुश कोरी पुत्र लक्ष्मण कोरी निवासी चिरौली थाना खंडासा बताया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से करीब 950 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस टीम थाने ले आई। जहांं प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने उनके विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form