बस्ती
कैली ने ली फिर एक जान, दस दिनों से जीवन से संघर्ष करता हुआ एक युवा लगभग 30 वर्ष श्री संदीप द्विवेदी का आज सबेरे निदजन होगया.सनदीप पिछले 10 दिनों से संक्रमण से जूझ रहे थे ।आज तड़के उन्होंने व्यवस्था अव्यवस्था को लात मरते हुए अनन्त को प्रयाण करदिया.ऐसे अनेक संदीप है जो आये दिन दम तोड़ रहे है.और सरकार कहती है सब व्यवस्था है।सभी कल ही ऑक्सीजन ले लिए बहुत प्रयास करने पर नही मिला. ओर जन प्रतिनिधि अस्पतालों केI बीएड सीट जारी कर रहे है.
सोनूपार निवासी संदीप बीजेपी के नेता विजय द्विवेदी व संजय दिवेदी के चचरे भाई थे।उनके निधन से परिवार पड़ोस स्तब्ध है.
ईश्वर उन्हें अपनी शरणागति दे और परिवार को वज्रपात सहने के सामर्थ्य.