जी यस टी उपायुक्त संजय शुक्ला ने अपने आवास पर ही रिवाल्वर से की आत्महत्या.

वाराणसी

वाराणसी में जीएसटी डिपार्टमेंट में तैनात डिप्टी कमिश्नर संजय शुक्ला नहीं रहे. कल रात अपने लखनऊ स्थित आवास सरयु अपार्टमेंट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली .बताते हैं संजय शुक्ला वाराणसी से  लखनऊ आये थे.

 उनके परिवार में चोरी की सूचना के बाद पहुंचे थे .

बताते हैं कि 25 लाख से ऊपर से सोने चांदी के जेवरात चोरों ने उनके घर से साफ कर दिए थे और अभी 6 मई को उनसे फ्लैट में करीब 25 लाख के जेवर और नकदी की चोरी हुई थी .वारदात के बाद में वाराणसी से लखनऊ पहुंचे थे सोमवार को संजय को वाराणसी कार्यालय पहुंचकर योगदान करना था .बताया जाता है कि इतनी लंबी चोरी के बाद संजय डिप्रेशन में चल रहे थे .

आजमगढ़ निवासी संजय शुक्ला बनारस में तैनात थे उनका परिवार गोमतीनगर सरयू आपार्टमेंट में रहता है. परिवार में पत्नी हैं और उनको भी कोविड-19 . संजय पत्नी के साथ ही कुछ दिनों से लखनऊ रह रहे थे .चोरी की जानकारी के बाद उनका डिप्रैशन बढ़ गया था .उन्होंने इसी बीच में  आयुक्त डीके ठाकुर से भी मुलाकात की उन्होंने 50 हजार रुपया चोरी का खुलासा करने पर इनाम भी रखा था .

जानकारी के अनुसार कोई तहरीर नहीं दी गई है ,पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में पत्नी के साथ उनका विवाद हो गया था जो बढ़ता चल गया ,सोमवार रात को दोनों को भी विवाद इतना हो गया उन्होंने रात्रि में 12:00 बजे अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर  गोली मार  कर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही खून से लथपथ संजय को पुलिस ने लोहिया अस्पताल ले भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस का कहना है कि उनके परिजनों की तरफ अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form