भाई की हत्या में आरोपी भाई व भतीजा गिरफ्तार !

 


"
मिल्कीपुर, अयोध्या।

इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम निमड़ी मजरे पिलाई गांव में मामूली सी बात को लेकर दो भाइयों मेें हुई मारपीट के मामले में आरोपी भाई और भतीजे को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि पिलाई गांव निवासी युवक राम सिंह पुत्र वंश बहादुर ने आरोप लगाया था कि  कि बीते 25 अप्रैल को प्रातः करीब 7 बजे उनके पिता एवं चाचा राजबहादुर के बीच भूसा एवं पुआल हटाने की मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। 
दोनों के बीच मामूली सी बात को लेकर मारपीट भी हुई थी। उसके पिता मारपीट में गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर पड़े थे। हल्ला गुहार सुनकर जब वह घर से भागकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसके 20 वर्षीय चचेरे भाई रवि उसके पिता को मार कर भाग रहा था। घटना के तुरंत बाद वह अपने पिता को इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंग्टनगंज लेकर पहुंचा। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में बीते 25/26 की रात करीब एक बजे इलाज के दौरान घायल वंश बहादुर की मौत हो गई थी। इसके बाद उसने अपने पिता का शव पोस्टमार्टम कराने के पश्चात अंतिम संस्कार किया था। मामले में मृतक वंश बहादुर के पुत्र राम सिंह ने अपने चाचा राजबहादुर एवं उनकेे बेटे रवि के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु इनायतनगर पुलिस को तहरीर दी थी। 
जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने आरोपित पिता पुत्र के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के दिशा निर्देश तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी राजबहादुर एवं रवि को थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस टीम ने मारपीट में प्रयुक्त लाठी पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form