प्लाजमा बेचते लैब टेक्नीशियन व सहयोगी गिरफ्तार !

 लखनऊ

चोर और बेईमान किस किस तरह के कामों को अंजाम देते रहते हैं, उन्हें इस बात से कोई भी पता नहीं रहता है कि उनका अपना सगाई इसमें जाएगा या पराया .चोर तो चोर है आजकल जिस तरह से कोरोना संक्रमण को लेकर के तनाव आदमी झेल रहा है ऐसे में अपने परिजनों के जीवन रक्षा के लिए किसी भी तरह से किसी भी कदम को उठाने के लिए वह बाध्य है .उसी तरह से चिकित्सा क्षेत्र में भी  ठगों की कमी नहीं है .उन्होंने तय किया है कि हम अपनों पर परायो





 में कोई भेद नहीं करेंगे और अधिक से अधिक संख्या में लूट सकते हैं और लूट रहे हैं गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने एक दिल्ली के लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया है .जो प्लाज्मा के कारोबार करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित एक निजी अस्पताल के पास से दिल्ली के साहिल नामक व्यक्ति देता  था .साहिल भी गिरफ्तार हुआ है ,उसके पास से एक यूनिट प्लाज्मा समेत अन्य सामान बरामद पुलिस के अनुसार आरोपी है .वेसब एक यूनिट प्लाज्ज्मा 35000 से₹40000 एक प्लाज्मा बेचता था. यह तब है कि जब चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है और केंद्र और प्रदेश की सरकारें इस तरह के कार्यों पर निरंतर रोक की .बात कर रही है और बिना पुलिस की सह के कुछ संभव ही नहीं है . और स्थानीय लोगों ने शक व्यक्त करते हुए लैब टेक्नीशियन साहिल कर्मचारी और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाये है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form