कोविड नियमो के उलंघन में गांधी नगर (पक्के)के व्यापारियों पर यफ आई आर,दुकाने सीज भी!

 

बस्ती 
कोविड नियमो का उलंघन कर गांधीनगर के कुछ दुकानदार प्रशासन के औचक निरीक्षण में समान बेचते पाए गए.

आखिरकार प्रशासन जागा  लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन का चल रही खबरों का लिया संज्ञान

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराने के उद्देश्य से शहर में गाॅधी नगर बाजार का किया निरीक्षन किया

इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी एवं गाॅधी नगर चौकी इंचार्ज भी रहे उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान डीसीएम राधिका साडीज, दीपक चूड़ी केन्द्र, मोदी वस्त्र भण्डार, किचन कैम्पस, ऊन का सागर तथा त्रिपाठी गली में गोविन्दश्री कपड़े की दुकान में बाहर से शटर बन्द कर अन्दर ग्राहको को बुलाकर सामान की बिक्री करते हुए पाया गया.


जो कोविड-19 के निर्देशों का उल्लघंन है.

इन सभी दुकानो के मालिको के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर दुकान को सीज कर दिया गया

प्रशासन की इस कार्यवाही से पूरे जनपद के अन्य कस्बों के दुकानदारों में जाएगा संदेश जो अभी भी इसी तरह से कर रहे हैं बिक्री.अब होसकता है बन्दी को और सख्ती से लागू किया जा सके.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form