"पीएम आवास के लाभार्थी के खिलाफ दर्ज होगा केस, बीडीओ ने थाने पर दी तहरीर

 

"

मिल्कीपुर, अयोध्या ।
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी के खाते में धन आने के बाद निर्माण न कराए जाने से नाराज खंड विकास अधिकारी अमानीगंज ने तिंदौली गांव के लाभार्थी अनिल कुमार यादव पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में कुमारगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किए जाने की तहरीर दी है।
  वित्तीय वर्ष 2019- 20 में ग्राम पंचायत तिन्दौली गांव निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र रघुवीर प्रसाद को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया गया था। जिसके अंतर्गत उन्हें प्रथम किश्त के रूप में 40,000 रूपये व द्वितीय किस्त के रूप में 70000 रुपये दोनों किस्तों को मिलाकर कुल धनराशि 110000 रूपये की उनके बचत खाते में स्टेट बैंक आफ इंडिया पिठला में अन्तरित किया जा चुका है।
 लाभार्थी अनिल कुमार के द्वारा बयाला स्तर तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन अभी तक छत का निर्माण नहीं किया गया। जिसके कारण आवास अभी तक अपूर्ण है। लाभार्थी को खंड विकास अधिकारी ने कई बार निर्देश दिया कि छत का कार्य पूर्ण करा लें। ताकि तृतीय किस्त की धनराशि जारी कर दी जाए। खंड विकास अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए लाभार्थी ने अभी तक प्रधानमंत्री आवास पर छत नहीं डाला है। इससे प्रतीत होता है कि लाभार्थी अनिल कुमार द्वारा शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
 उक्त बातें खंड विकास अधिकारी अमानीगंज ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से कुमारगंज पुलिस को तहरीर देकर अनिल कुमार के विरुद्ध शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। थाना प्रभारी कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form