बलिया पुलिस का विभत्स चेहरा !गंगा में बह कर आये शव को बलिया पुलिस ने टायर और पेट्रोल से जलाया पाँच हुए निलम्बित




मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 


पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गंगा में बहकर आई लाश को निकालकर जब अंतिम संस्कार किया तो उस पर पेट्रोल छिड़क दिया। जिससे लाश को जलने में देरी न हो। वहीं, चिता पर लकड़ी के साथ टायर भी रख दिए।पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाई करते हुए संवेदनहीनता के आरोप में फेफना थाने के पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया। कार्रवाई की जद में आए सिपाहियों पर टायर रखकर और पेट्रोल छिड़ककर शव जलाने का आरोप है। मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार, शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर बीते 15 मई को लावारिस हाल में एक शव मिला था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। इसकी सूचना मल्लाहों ने पुलिस को दी थी। आरोप है कि इसकी जानकारी होने के बाद फेफना थाने के पांच सिपाही मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने शव को लकड़ी के बजाय टायर पर रखकर जला दिया। इसके बाद उस पर पेट्रोल छिड़का। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इसकी जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंची तो एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंप दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form