गोरखपुर 8 मई 21
मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने जिलाधिकारी के0विजयेन्द्र पाण्डियन,एयरफोर्स के विग कमान्डर के साथ अन्नापूर्णा गैसेज यूनिट और मोदी केमिकल्स का निरीक्षण कर आक्सीजन रिफिलिंग में वृद्वि के लिये किये जा रहे कार्यों को देखा और नये प्लान्ट के संचालन के लिये सभी तैयारियो को शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि उक्त प्लान्ट को शीघ्र ही संचालित कर दिया जायेगा इन यूनिटों के पूर्णतया संचालन से प्रतिदिन 1000 से 1500 सिलेन्डरों को रिफिलिंग किया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंरने सभी को आश्वस्त किया कि प्रशासन आक्सीजन की कमी न होने के लिये पूर्णतरू प्रयासरत है।