ग्रामीणाें ने इंटरलाकिंग निर्माण में गड़बड़ी की कलेक्टर दिव्या मित्तल से की शिकायत
इंजीनियर ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब पाई, लेकिन उन्होंने भी नहीं की कोई कार्रवाई
संतकबीरनगर।
सेमरियावां परिसर में ब्लाक द्वारा बनाई जा रही इंटरलाकिंग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता मापदंडों की अनदेखी से ग्रामीणों में खासा असंतोष है। ग्रामीणों ने सीसी निर्माण कार्य बेहद घटिया होने की शिकायत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल अधिकारियों से करते हुए जांच कराने की मांग की है। पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूद आलम ने शिकायत पत्र में कहा कि ब्लाक सेमरियावां परिसर के आगे दशकों से बने नाले के उपर अभी दो माह पूर्व मिट्टी डालकर उसपर
इंटरलाकिंग निर्वतमान प्रमुख तथा ब्लाक अधिकारियों द्वारा कराया गयाl जो थोडे से ही बरसात में धंस कर बर्बाद हो गया ,जिसमें लाखों रुपए खर्च किया गया ऐसे में कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है .कलेक्टर से अनुरोधकि केया गया है कि परीक्षण कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करेंl
इंटरलाकिंग निर्वतमान प्रमुख तथा ब्लाक अधिकारियों द्वारा कराया गयाl जो थोडे से ही बरसात में धंस कर बर्बाद हो गया ,जिसमें लाखों रुपए खर्च किया गया ऐसे में कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है .कलेक्टर से अनुरोधकि केया गया है कि परीक्षण कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करेंl
कहीं ना कहीं ब्लॉक द्वारा इंटरलाकिंग का एस्टीमेट के अनुसार नहीं किया गया है जिन अधिकारियों पर निगरानी की जिम्मेदारी उन्होंने आंखें मूंद रखी है।बताते है ब्लाक की बिना मिली भगत के परिसर में निर्माण सम्भव ही नही.