दबग हरिजनों ने सरकारी बंजर जमीन पर कब्जा कर मकान निर्माण व सरकारी नल को कब्जे में लिया
बस्ती-10 मई
सरकारी बन्जर काबिल जिरापत नम्बरान में ग्राम पंचायत सोनबरसा विकास खण्ड बस्ती सदर तहसील बस्ती सदर तप्पा हवेली, परगना बस्ती पूरब के ग्राम मंझरिया विक्रम में कुछ दंबंग हरिजनों ने जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण चुनाव के दौरान करा लिया इतना ही नही इल लोगो ने सरकारी हैण्डपम्प इण्डिया मार्का को उखाड कर उस जमीन पर मकान निमाण कराने में लगे है.
इसकी सूचना मिलने ग्रामवासियों ने मोबाइल द्वारा उच्चाधिकारियों को मैसेज दिया परन्तु कार्यवाही न होने पर ग्रामवासी कृपाशंकर त्रिपाठी एव ग्राम वासियों ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिख्कर कार्यवाही करने का आग्रह के साथ थानाध्यक्ष्ज्ञ कोतवाली को पत्र लिखकर कार्यवाही की भी माग किया है जानकारी होने पर मौके पर पहुचे हल्का लेखपाल ने मकान कार्य रोक देने को कहा है और धानाध्यक्ष को कार्यवाही करने के लिये कहा है