गोरखपुर
देवरिया जनपद में महामारी में गरीबों के हक पर डकार ने वाला कोटेदार विरोध करने पर कार्ड धारकों को मारता पीटता और राशन देने से मना करता है ऐसे ही एक मामला देवरिया में बिशनपुर बाजार में जांच में सामने आया है .इस गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ग्रामीणों घटतौली और अधिक मूल्य लेने का आरोप लगाया है
कार्ड धारक ने विरोध किया तो कोटेदार ने जमकर पिटाई कर दी जिसे देख ग्रामीण हंगामा करने लगे बात बढ़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शांत कराया .बताते हैं कि कोटेदार राशन कम दे रहा था .कार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार हम लोगों को एक से दो किलो कम दे रहा था इसी पर विवाद होने लगा ,वही सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक लिए जाने का भी शिकायत हुई है. कार्ड धारक नाराज हो गए विरोध करने पर एक कार्ड धारकों को कोटेदार व उसके सहयोगी ने जमकर मारा पीटा .लोगों ने तो यहां तक कहा इस गांव में सरकार द्वारा हर माह लगभग 14 हजार यूनिट राशन प्रति माह ठाता है.
लेकिन कोटेदार परई यूनिट पर 1 किलो से 2 किलो राशन कोटेदार सनोष जायसवाल जायसवाल कम देता है .