बस्ती
**पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत करने वालो की अब खैर नहीं----सुप्रीम कोर्ट* पर बगैर जांच के झूठा मुकदमा पंजीकृत हुआ तो होगी कंटेप्ट ऑफ कोर्ट की कार्यवाही-सुप्रीम कोर्ट*
*सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के डीजीपी को दिए सख्त निर्देश* यह निर्णय तब आया है जब अनेक प्रान्तों की सरकारों ने कोरोना रिपोर्टिंग सेखफ़ा हो पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज कराने केI धमकी तक दे दे डाली थी।सुप्रीम कोर्ट ने स्वत:संज्ञान लेकर देश के सभी पुलिस महानिदेशकों को निर्देश दिया है कि बिना पड़ताल किये किसी पत्रकार पर मुकदमा पंजीकृत नही होसकता. आमतोर पर होता यह है कि सत्ताप्रतिष्ठान अपनी खीझ पत्रकार को कमजोर प्राणी समझ कर परेशान करता है.कभी कभी को पत्रकार परेशान होकर आत्म तक करलिया करते है और कभी तो सत्ताप्रतिष्ठान पत्रकार की खबर से परेशान हो आपराधिक वाद या दुर्घटना जन्य हत्या तक कर देते हैं, ऐसे में पत्रकारों को राहत भरी खबर है कि बिना जांच पड़ताल किये यदि कोई सरकार पत्रकार पर मुकदमा पंजीकृत करती है तो वह कोर्ट की अवमानना का विषय बनेगा।और काँटेंप्ट आफ कोर्ट का सामना करना पड़े गा।
विश्वास किया जाता है कि इस समाचार के बाद पत्रकार और निर्भय हो पत्रकारिता या रिपोर्टिंग कर सकगे.