कोरोना से मृत आश्रितों को मुआवजा मिले: कांग्रेस

 



बस्तीः 
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते करीब सवा दो लाख नागरिकों की मौत हो गयी। महामारी से जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देकर उन्हे फिर से खड़ा होने का अवसर देने की जिम्मेदारी सरकार की हैं यह बातें कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। उन्होने कहा स्वजनों को असमय खो चुके परिवारों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।

लाखों परिवार गहरे सदमे मे हैं। जिन परिवारों ने अपना कमाऊ सदस्य खोया है उनकी सभी संभवनायें क्षीण हो गयी हैं। ऐसे में सरकार का नैतिक दायित्व है कि उन्हे आर्थिक मदद देकर सामान्य जीवन जीने का अवसर प्रदान करे। कांग्रेस नेता ने पीड़ित परिवारों को कम से कम 20 लाख रूपये की सहायता देने की मांग किया। उन्होने यह भी कहा है कि कोरोना टेस्टिंग से पहले सरकार नागरिकों का 50 लाख रूपये का बीमा कराये जिससे बीमा कम्पनी से क्षतिपूर्ति मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form