आगरा
मैं तुमसे बड़ा भाजपाई हु,दो मिनट में नशा उतार दूँगा,क्या समझ रखा है अपने आपको।ऊक्त बाते आज आगरा में एडीयम प्रोटोकाल पुष्प राज सिंह और भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रताप भानु के बीच कहा सुनी का हिस्सा है.हुआ यह पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने में विलंब की शिकायत करने महानगर अध्यक्ष गए थे.बताते है पुष्पराज सिंह बात बसत में आप खो बैठे और कहा तुमसे बड़ा भाजपाई हूं,दो मिनट में तुमको दुरुस्त कर दूँगा।दोनो की असंसदीय बाते चर्चा का विषय है।