महामारी को देखते हुए अल्पकालिक रिसीवर नियुक्त करे सरकार

 बस्ती

जनपद के अस्पतालों पर दूर व्यवस्था को देखते हुए कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए साहित्यकार पत्रकार कबीर सम्मान से सम्मानित राजेंद्र तिवारी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल कैली पर जिला प्रशासन जिला अस्पताल सहित जो प्राइवेट अस्पताल है जहां दुर्घटना की शिकायत है स्थानों पर जिलाधिकारी एक अपने उप जिलाधिकारी को व्यवस्था कंट्रोल के लिए रिसीवर नियुक्त करें .

रिसीवर नियुक्ति से जहां अस्पतालों की मनमानी पर कंट्रोल होगा वहीं अस्पताल के डॉक्टर और व्यवस्था पर प्रशासनिक दबाव से मुक्त होंगे मरीजों के परिजन अपनी बात रिसीवर से कर सकेंगे ऐसा होने से   विश्वास है कि समस्या का समाधान होगा उन्होंने प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,गृह मंत्री ,अमित शाह और नितिन गडकरी को ट्वीट कर कहा है कि हर जिले में अफरा तफरी और मारामारी से बचने के लिए एक रिसीवर बैठाकर समस्या के समाधान पर बहुत हद कंट्रोल किया जा सकता है .

यह बात अलग है कि सरकार माने या ना माने लेकिन मेरा व्यक्तिगत सुझाव है कि परिजनों को राहत होगी दवा की आपूर्ति संभव होगी और जो अपने ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं कि अस्पताल प्रशासन मारता पीटता है उस पर भी बहुत हद तक लगाम लग सकती है .मॉनिटरिंग के अभाव में मेडिकल कॉलेज प्रशासन एकदम मनमानी रवैया कर रहा है उसके पास सिर्फ एक विकल्प है .सभी जनप्रतिनिधियों को यही उत्तर देता है ट्रांसफर करवा दीजिए सस्पेंड करवा दीजिए.बैठे बैठे 3 लाख मिलेगा भी.

तिवारी ने प्रदेश व जिला प्रशासन से मांग किया है कि रिसीवर बैठाइए, डॉक्टर प्रशानिक व जनता के दबाव से मुक्त हो जहाँ दवा कर सकेंगे वही मरीजो के परिजनों के विश्वाश का समाधान भी होगा।अगर जनप्रतिनिधि चाहे और उनके समझ मे आजाय तो रिसीवर की नियुक्ति कोई कठिन नही.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form