ईद से पहले माध्यमिक शिक्षकों को वेतन दिलाएं डीआईओएस: संजय द्विवेदी
-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता कर जताई आपत्ति
-मुखलिसपुर, पी.बी बालिका, रमवापुर, सिहटीकर, बौरव्यास, धर्मसिंघवा और सिकटहा को नही मिला दो माह से वेतन
◾◾◾
सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने मांग किया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद के माध्यमिक शिक्षकों को ईद से पहले वेतन दिलाएं। वेतन को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से वार्ता की। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कोरोना के कारण कार्यालय की परिस्थितियां गम्भीर है, पर ईद के पहले वेतन का भुगतान हरहाल में कर दिया जाएगा।
श्री द्विवेदी ने बताया कि जनपद के मुखलिसपुर, पी.बी बालिका, रमवापुर, सिहटीकर, बौरव्यास, धर्मसिंघवा और सिकटहा विद्यालय के कर्मचारियों को मार्च व अप्रैल माह का वेतन नही मिला है, जिससे उनके सामने गम्भीर आर्थिक संकट आ गया है, उक्त विद्यालयों का वेतन भुगतान नही किया जा रहा है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि जनपद में 34 के सापेक्ष 5 मुस्लिम अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय है, जिनमें बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय के शिक्षक कार्यरत हैं, उनका ईद का महत्वपूर्ण पर्व सामने खड़ा है, किन्तु अभी तक वेतन को लेकर कोई भी पहल नही की जा रही है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि परिस्थितियां विपरीत हैं। कोरोना से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भी प्रभावित है, फिर भी कर्मचारियों को वेतन मिलना जरूरी है, अतः कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर वेतन भुगतान की कार्रवाई अविलम्ब सुनिश्चित कराई जाए।
वार्ता के दौरान गोपाल जी सिंह, गिरिजानंद यादव, महेश राम, मोहिबुल्लाह खान, कमर आलम, मंतोष कुमार मौर्या, अरशद जलाल, अनिल कुमार, आफताब आलम, विजय यादव, संत मोहन त्रिपाठी, भूपेंद्र कुमार, मंगला प्रसाद सहित अन्य मौजुद रहे।