मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया तांडव,डॉक्टर के कपड़े भी फाड़े!

 बस्ती


पड़ोसी जनपद गोरखपुर के विकासखंड खजनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 60 वर्षीय मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया . परिजनों ने डॉक्टर से कथित तौर पर मारपीट कर दुर्व्यवहार कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए .बताते हैं कि परिजनों ने डॉक्टर व  अस्पताल के ऊपर पथराव भी किया .


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप त्रिपाठी के अनुसार मरीज की हालत गंभीर थी और उसको गंभीरता को देख करके उसको रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन इस बात पर अड़े थे की मरीज की दवाई खजनी में ही की जाए .बात इतनी बढ़ गई  कि परिजनों ने डॉक्टर पर हाथ भी उठा दिया ,हाथापाई भी हुई और पथराव के  किया बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले को रफा-दफा किया .

जाने अनजाने हर जिले में इस तरह के चिकित्सकीय दुरवस्था रोज सुनाई पड़ती है. सर्वत्र चिकित्सक कीय ऑफरा तफरी मची हुई है .कहीं डॉक्टर की कमी ,कहीं परिजनों की कमी ,कहीं व्यवस्था की कमी ,इन सभी बातों को लेकर के अफ़रा तफरी रोज आया सुनने को मिलती है .

बस्ती ,गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़ ,अंबेडकर नगर ,संत कबीर नगर ,सिद्धार्थनगर में प्रायः चिकित्सा कर्मियों द्वारा परिजनों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आम हैं पर कोई सुनता ही नहीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form