"बारात में गैर समुदाय के युवाओं ने की मारपीट, रुपयों से भरा बैग छीना"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायतनगर थाने के चिखड़ी पूरे मठिया में अजय तिवारी के घर बारात आई थी। जिसमें बगल गांव के मुस्लिम समुदाय के मनबढ़ किस्म के युवकों ने यूनिटी बनाकर बारातियों पर हमला कर दिया। हमले में करीब आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं। यही नहीं आरोप है कि युवकों ने लड़की के पिता के हाथ से पैंसों से भरा बैग भी छीन लिया। जिसमें नकदी, एटीएम कार्ड व एक मोबाइल फोन भी था। घटना रविवार रात की बतायी जाती है।
बताया गया कि इनायतनगर थाने के ग्राम चिखड़ी में एक व्यक्ति के यहाँ बारात आयी थी। बारात गांव के बाहर टिकी थी। जिसमें बगल गांव मलेथू खुर्द के मुस्लिम बिरादरी के मनबढ़ युवकों ने पहुंच कर अभद्र टिप्पणी कर दी। जब इसका विरोध बारातियों ने किया तो युवकों ने बारातियों पर हमला बोल दिया। और पिटाई शुरू कर दिया। गुहार पर पहुंचे लड़की के पिता का बैग छीनकर दबंग युवक मौके से भाग लिए।दबंग युवकों की पिटाई से घराती बराती के पाँच लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। जिसमें अजय मिश्रा, भानु प्रताप मिश्रा, आनंद पांडे, पीयूष मिश्रा व श्रेयस पांडे को चोंट आयी हैं।
सभी चोटहिलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर में किया गया। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि इस मामले में भानु प्रताप मिश्र ग्राम पुरे रामभद्र सरैया माफी निवासी सुल्तानपुर की तरफ से पांच नामजद मोहम्मद साबिर, अख्तर अली, खुर्शील जमाल, जमील बेग व भद्दू समस्त निवासी ग्राम मलेथू खुर्द थाना इनायतनगर तथा छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वहीं विश्व ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रवि नन्दन त्रिपाठी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के मनबढ़ युवकों ने घर वालों तथा बारातियों को जमकर मारा पीटा। इसके बाद लड़की की विदाई भी नहीं होने दे रहे थे पुलिस व विश्व ब्राह्मण परिषद के साथियों के साथ सुल्तानपुर की सीमा तक लड़की को विदा कराकर छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस वाजिब कार्यवाही नहीं करती है तो विश्व ब्राह्मण परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।