"हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन स्वाहा!अंधेरे में डूबी दो लाख की आबादी" * मिल्कीपुर विधानसभा के हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र का बुरा हाल

 



* बदहाल बिजली सप्लाई से तंग आ चुके हैं उपभोक्ता। 

मिल्कीपुर, अयोध्या।
 मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का हैरिंग्टनगंज विद्युत आपूर्ति केन्द्र धूं-धूं कर जल गया। बताया गया कि गुरुवार की रात लगभग तीन बजे तेज धमाके के साथ सब स्टेशन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे सब स्टेशन को अपने आगोश में ले लिया। आननफानन में बिजली कर्मियों ने अपने अधिकारियों सहित फायर बिग्रेड को फोन किया। आग इतनी भयानक तरह से लगी थी कि सुबह छह बजे तक सब स्टेशन से धुएं का गुबार निकल रहा था। हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन के अवर अभियंता रवि सिंह ने बताया कि लखनऊ से इंजीनियर व मिस्त्री आ गए हैं। मरम्मत का कार्य चल रहा है।
    क्षेत्र के लोग इस समय बिजली की बद इंतजामी से तंग आ चुके हैं। खेती किसानी के लिए इस समय किसानों को पर्याप्त बिजली की आवश्यकता है। वहीं गर्मी की वजह से घरेलू कनेक्शन धारकों को भी पर्याप्त बिजली चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां के लोगों को 18 घंटे की जगह 8 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो रही है। लोगों की माने तो बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों/ कर्मचारियों की वजह से उपभोक्ताओं को बिजली न मिलने का दंश झेलना पड़ रहा है। गुरुवार की रात हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन फुंक जाने से लोगों को पिछले 15 घंटे से बिजली सप्लाई बंद है। हालांकि जेई ने बताया कि शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक लखनऊ से इंजीनियर और मैकेनिक आ गए। मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
   बताया गया कि हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन पर अभी पिछले दिनों ही लाखों रुपए की लागत से नई मशीन रखी गई थी। फिर भी पुरानी मशीन से ही बिजली सप्लाई की जा रही थी। इसी लापरवाही की वजह से सब स्टेशन में आग लग गई। लोगों ने बताया कि सब स्टेशन पर कई छोटी-मोटी गड़बड़ियां हैं, जिनको ठीक न करके बिजली महकमें के अधिकारी/ कर्मचारी जुगाड़ से एक-एक फीडर पर बिजली सप्लाई करते हैं। जिसकी वजह से लोगों को मात्र आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जबकि शासन का निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 18 घंटे बिजली सप्लाई की जाए। इसके अलावां कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आए दिन लाइनों में फाल्ट होता रहता है। और उसको मरम्मत करने में बिजली महकमें के लापरवाह कर्मियों को दो-दो दिन लग जाते हैं। ऐसे में संबंधित गांव के लोगों को दो-तीन दिनों तक अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि भाजपा सरकार में भी अधिकारी/ कर्मचारी इतने लापरवाह होंगे।यह अंदाजा नहीं था। इन बेअंदाज कर्मियों पर नेताओं का कोई दबाव नहीं दिखाई देता है। ग्राम पंचायत आदिलपुर निवासी रामेन्द्र ने कहा कि हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन की बिजली सप्लाई की व्यवस्था इधर कुछ दिनों से खराब चल रही है। अब सब स्टेशन फुंक जाने से नई समस्या उत्पन्न हो गई है।  इसी के साथ ही घुरेहटा निवासी सुरेन्द्र कुमार कहते हैं कि बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों की उदासीनता का परिणाम है कि आज क्षेत्र को 8 घंटे की बिजली सप्लाई मिलना मुश्किल है। वहीं घुरेहटा निवासी विजय कुमार ने कहा कि बिजली महकमे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की वजह बिजली सप्लाई के लिए बाधक है। ग्राम पलिया लोहानी निवासी विनोद दूबे बताते हैं कि वर्तमान समय में हैरिंग्टनगंज में सबसे खराब सप्लाई आ रही है। उन्होंने कहा कि डीजल इतना मंहगा है कि छोटे किसानों को खरीद पाना मुश्किल है। बबलू तिवारी ने कहा कि बिजली इस तरह से आ रही है कि इनवर्टर भी नहीं चार्ज हो पाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form