अपराधी भी कैसी कैसी सोच को अंजाम देते है,उसका उदाहरण भदोही में देखने को मिला.
यूपी के गोपीगंज भदोही नगर स्थित एक वैवाहिक लान मे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देर रात घुसे उचक्को ने लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं व बच्चों को अचेत कर उनके सोने के चैन व अन्य सामान लेकर गायब हो ग ये.इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब बिदाई के बाद लोगों को जगाया गया .
अचेत महिलाओं व बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l
तिवारी पुर बैदा निवासी राजेन्द्र मिश्रा की भतीजी की शादी थी . गोपीगंज नगर स्थित लान मे बारात दाउदपुर बदलापुर जौनपुर से आयी थीl देर रात रात लान मे घुसे उचक्के लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं व बच्चों को नशीला नशीला चाय पिला कर अचेत कर दिया गया जिसमे तीन महिलाओं का दो दो भर की सिकड़ी व अन्य सामान लेकर गायब हो गये.
राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी सात मई को मिर्जापुर रोड एक लान से संपन्न हुई जिस दौरान देर रात किसी के द्वारा घर की सात महिलाओं व दो बच्चों को चाय पिलाकर बेहोश करने के बाद उचक्के तीन महिलाओं के दो दो भर के सोने की चैन तथा कुछ अन्य गहनों पर हाथ साफ कर दिया है.
उक्त बातों की जानकारी तब हुई जब पुत्री के विदाई के बाद घर चलने के लिए परिजनों को जगाया गया और कोई नही उठा तब शंका हुआ और सब को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। बेहोश हुई महिलाओं में कृष्णा देवी 75 पत्नी श्री चंद्र मिश्रा, शिवराजी देवी 80 पत्नी राम चंद्र मिश्रा, उपासना देवी 27 पुत्री राजेंद्र कुमार, नीलम देवी 45 पत्नी उमेश मिश्रा, सुषमा देवी 52 पत्नी शिव श्याम दुबे निवासी नागमलपुर,सरिता देवी 30 पत्नी आलोक कुमार, सरोजा देवी पुत्री राम चंद्र मिश्रा तथा आलोक के दस वर्षीय पुत्र ओम व एक अन्य पांच वर्षीय बालक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जहां खबर लिखे जाने तक कोई भी होश में नहीं आया था वही मामले की सूचना गोपीगंज थाने में पीड़ितों ने दे दी है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में लगी है.
इस तरह की घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है.