बस्ती
आज तड़के ही डॉ नागरदास मिश्र जी को कोरोना महामारी ने हमसे छीन लिया,इसी के साथ सबके साथ स्नेहिल आचरण करने वाले पोली ब्लाक के पूर्व प्रमुख विपिन मिश्र भी अंत हीन यात्रा पर चले गए।प्रतिदिन किसी न किसी के अनन्त की यात्रा पर जाने का समाचार मिल रहा है।नागरदास जी संघ के स्वयंसेवक,बीजीपी के जिला महामंत्री,विद्यामन्दिर के अध्यक्ष के साथ ही आचार्य नरेंद्र देव पीजी कालेज बभनान में प्राध्यापक भी रहे।उनकी रिक्तता से एक राष्ट्रवादी नक्षत्र आकाश से टूट गया है।मिलनसर,सहयोगी,सकारात्मक सोच के पक्षपाती डॉ नागरदास जी अव इस दुनिया मे नही है।परमेश्वर उन्हें चिरशान्ति प्रदान करे और स्तब्ध परिवार व परिजनों को सांत्वना।