अवैध असलहे व कारतूस केसाथ बदमास गिरफ्तार

 

एक अवैध तमंचा और 2 कारतूस के साथ एक बदमाश को दुधारा पुलिस ने दबोचा*

*संतकबीरनगर। 

एक शातिर बदमाश को दुधारा पुलिस ने एक अवैध तमंचा और 2 जीवित कारतूस के साथ शुक्रवार को धर दबोचा । आरोपी मतीउल्लाह पुत्र सौदागर ग्राम बुढ़ाननगर थाना दुधारा का निवासी है । प्रभारी निरीक्षक  दुधारा श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी , गोबध और आबकारी अधिनियम के 10 मुकदमे बस्ती और संत कबीर नगर जिले में कायम है । इसके खिलाफ गुण्डा एक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है । इस आरोपी को प्रभारी चौकी बाघनगर मनोज कुमार सिंह और स्वाट प्रभारी दीपक दूबे की टीम ने कठिनइया नदी के पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है । इसके पास से 12 बोर का तमंचा और 12 बोर का ही 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है ।*


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form