सिद्धार्थनगर का मामला,पहली खुराक कोविशिल्ड और दूसरी कोवेक्सिन ?

 सिद्धार्थनगर


सिद्धार्थनगर जनपद बढनी स्वास्थ्य केंद्र पर अजीब सा मामला प्रकाश में आया है जहां सरकार और प्रशासन की अति सक्रियता के कारण सबको कोविड टीकाकरण से आच्छादित किया जारहा है वही  स्वास्थ्य कतमोयो ने कोविसील्डऔर को वैक्सीन में अंतर न करके  20 लोगो दोनो टीका लगा दिया है !

लगाने के अंतर कोन समझना बहुत बड़ा गैरजिम्मेदारी का आचरण है.  बताया जा रहा है कि विभाग के कर्मचारियों ने टीका लगाते समय ऐसे 20 लोगों को पहली बार कोविशील्ड का टीका लगाया और दूसरी बार को वैक्सीन का टीका लगा दिया .इसको लेकर के हड़कंप मचा हुआ है जिनको टीका लगा है उन्होंने शिकायत करते हुए कहा है कि मेरी जान माल की रक्षा कौन करेगा . सारे लोग सकेते हैं.

त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थ नगरसंदीप चौधरी  नेकहां है कि इसकी जांच होगी और दोषी व्यक्तियों को दंडित किया जाएगा उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों से परामर्श कर इसकी जानकारी प्राप्तकर कार्यवाही करने को  कहा है.इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि कोरोना काल में तनाव को लेकर के चिकित्सा कर्मी स्वयं तनाव से ग्रस्त हैं ऐसे में सामान्य गलती भी हो सकती है और गलती छोटी हो या बड़ी स्वास्थ्य के साथ लापरवाही अक्षम्य में है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form