मास्क न लगाने के कारण कप्तान ने चौकी प्रभारी को निलंबित किया

बहराइच


 जब अनुशासन को मानने वाले ही आत्मानुशासन को तार-तार कर देते हैं  तब स्वाभाविक रूप से जनता में यह संदेश जाता है कि हमारी रक्षा करने वाला ही अनुशासन हीन है. इसी परंपरा में कल बहराइच में पुलिस अधीक्षक में एक चौकी प्रभारी को इसलिए निलंबित कर दिया कि कोविड-19 की परिधि प्रोटोकाल केतहत  उसने मास्क नहीं लगाया था.

 पुलिस कप्तान सुजाता सिंह ने कहा है कि यदि समाज की रक्षा का दायित्व निर्वहन करने वाला चौकी प्रभारी ही मास्क नहीं लगाएगा ,तो समाज में ला एन्ड आर्डर मेंनटेन करने के लिए कौन सा संदेश देगा .उन्होंने कहा कि पुलिस अनुशासन का प्रतीक है और पुलिस में किसी भी हालत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जब वही मास्क नहीं लगाएगा तो कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कैसे करेगा  . 

इस आदेश के तहत  कोविड 19 प्रोटोकाल  न पूरा करने के कारण सुजाता सिंह ने बहराइच के चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है  . बताते हैं कि कोविड-19 का पालन न करने के कारण क्योंकि समाज के रक्षक हैं पुलिस वाले. इसलिए उन्होंने मास्क नहीं लगाया तो उसका गलत संदेश जा रहा था.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form