अद्भत मास्क जिससे शत प्रतिशत लाभ ही लाभ है!

 बस्ती,लखनऊ


जहां बाबा रामदेव,आयुर्वेद और एलोपथ के बीच में जंग छिड़ी है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो समाज में नया मार्गदर्शन करते नजर आ रहे हैं .कोविड-19 से प्रजितबन होकर औऱ हार ना मानकर कुछ किसानों ने एक ऐसे अद्भुत मास्क का प्रयोग किया है जिसमें पीपल का सत्ता तुलसी ए सब नजर आ रहे हैं .

इस मास्क के प्रयोग से जहां देसी दवाइयों को प्रोत्साहन मिलेगा वही इस बात का भी संदेश जाएगा कि पीपल आम पापड़ गूलर हमारे लिए जीवन रक्षक हैं .बताते हैं कि इन पौधो में सीधे ऑक्सीजन मिलता है और ऑक्सीजन पाने के लिए सरकार को वृक्षारोपण में पीपल, आम ज़पाकड़,बरगद, तुलसी का रोपण अवश्य कराना चाहिए .एक आईपीएस अफसर ने इस चित्र को शेयर करते हुए कहा है अद्भुत और अपूर्व मास्क जो जीवन की रक्षा में सहायक होसकता है.

 देखने में तो साधारण लगता है लोग उसको मूर्खता  कह सकते हैं ,लेकिन मास्क के प्रयोग से लोगों को राहत मिल रही है .बताते हैं इस समय बस्ती सहित अनेक जगहों पर अगल-बगल के पीपल के पेड़ के नीचे भी दो 4 घंटे जाकर के लोग बैठ कर आप सीजन प्राप्त कर रहे हैं !अमहट  घाट पर पीपल के पेड़ के नीचे चार छ: लोग आपको हमेशा मिल जाएंगे. एक अनुभव साझा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे तो काफी राहत है और सरकार को चाहिए कि पाकड़ ,बरगद ,गूलर इन पौधों का रोपण जंगल विभाग से जरूर कराएं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form