लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार की सक्रियता और सजगता की परिणति यह है कि उत्तर प्रदेश में निरंतर महामारी कोविड-19 के प्रकोप कम हो रहे हैं. गत 24 घंटों में कोरोनावायरस के मरीजो की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है .पिछले24 घंटे में उत्तर प्रदेश केकोविड-19 के 9391 मामले आए ?
एक्टिव केस घटकर हुए 149 032 रहे. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले में ठीक हुए मरीजों की संख्या काफी अच्छी है ,उन्होंने बताया कि 230 45 मरीज ठीक हुए फिलहाल एक्टिव केस घटकर 1 49032 हो गए हैं .उन्होंने बताया कि निरंतर जिला और प्रदेश की सरकारों के परस्पर सहयोग की परिणति से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सजगता के फलस्वरूप करोनाजो में गिरावट आई है .आने वाला दिन में विश्वास किया जाता है कि और मरीजों की संख्या घटेगी और अगर यही स्थिति रही तो अगले 2 हफ्ते में उत्तर प्रदेश से अधिकांश हद तक कोरोनावायरस का निरन्तरता से समापन होसकता है.